Mount Everest:
बीजिंग, एजेंसियां। माउंट एवरेस्ट के चीन वाले हिस्से में बीते सप्ताह के अंत में आए भयंकर बर्फीले तूफान के कारण लगभग 900 लोग फंस गए थे, जिनमें पर्वतारोही, गाइड और अन्य कर्मचारी शामिल थे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
तंबुओं में ठहरे थे पर्वतारोही
तूफान के दौरान पर्वतारोही 4,900 मीटर से अधिक ऊंचाई पर तंबुओं में ठहरे हुए थे। कुल 580 पर्वतारोही और 300 से अधिक गाइड, याक चरवाहे तथा अन्य कर्मचारी फंस गए थे। उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान लगभग 350 पर्वतारोही सोमवार दोपहर तक नीचे उतर आए, जबकि बाकी मंगलवार तक बचाव टीमों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए।
माउंट एवरेस्ट के दर्शनीय क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद
कुछ पर्वतारोही हाइपोथर्मिया यानी शरीर का खतरनाक ढंग से तापमान कम होने की स्थिति से प्रभावित थे, जिन्हें तत्काल जरूरी मेडिकल सहायता प्रदान की गई। सुरक्षा कारणों से माउंट एवरेस्ट के दर्शनीय क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और पर्वतारोहण से संबंधित सभी गतिविधियों को रोक दिया गया।
इसे भी पढ़ें
हिमाचल में बर्फबारी, 600 सड़कें बंद, जम्मू-कश्मीर में बारिश से नदियों का लेवल 3-4 फीट बढ़ा