नई दिल्ली, एजेंसियां। अब से कुछ ही देर बाद नरेंद्र मोदी लगातार भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगी । शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास पर सांसदों को चाय पर बुलाया और एनडीए की नई सरकार और कैबिनेट पर चर्चा की।
इस दौरान अलग-अलग राज्यों के सांसद पीएम आवास पहुंचे और बैठक में शामिल हुए।
वहीं बिहार से इस बैठक में बीजेपी से गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, राजभूषण चौधरी, जेडीयू से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर , HAM से जीतन राम मांझी और एलजेपीआर से चिराग पासवान मौजूद थें।
बिहार से 8 सांसद बनेंगे मंत्री
ललन सिंह, जेडीयू
रामनाथ ठाकुर, जेडीयू
गिरिराज सिंह, बीजेपी
नित्यानंद राय, बीजेपी
सतीश चंद्र दुबे, बीजेपी (राज्यसभा सांसद)
राजभूषण निषाद, बीजेपी
जीतनराम मांझी, हम
चिराग पासवान, एलजेपी (आरवी)
झारखंड से 2 सांसद बन सकते हैं मंत्री
सूत्रों के अनुसार झारखंड से इस बार बीजेपी की कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और रांची सांसद संजय सेठ को मंत्री बनाया जा सकता है।
दरअसल शपथ ग्रहण से पहले पीएम आवास पर हुई बैठक में झारखंड से अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ भी शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें