Women of Bihar:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत शुक्रवार को 75 लाख महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की गई। इस योजना के तहत कुल 7500 करोड़ रुपये की राशि बांटी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ें।
योजना का उद्देश्यः
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्व-रोजगार के अवसर देना और उनकी आजीविका को बेहतर बनाना है। इस योजना के तहत दी जाने वाली 10,000 रुपये की राशि से महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। छह महीने बाद योजना की समीक्षा होगी और सफल लाभार्थियों को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी।
आवेदन और लाभार्थीः
योजना की शुरुआत पिछले महीने हुई थी और 7 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई। अब तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है, जिनमें से 75 लाख को पहली किस्त मिलेगी। बाकी लाभार्थियों को अगले चरणों में राशि दी जाएगी।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयासः
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह योजना कोई चुनावी रेवड़ी नहीं, बल्कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है। इस योजना से महिलाएं न केवल अपनी आय बढ़ाएंगी, बल्कि अन्य महिलाओं और युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।
इसे भी पढ़ें
CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया SDRF मुख्यालय भवन का उद्घाटन