लातेहार। एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जिले में टीएसपीसी के सात नक्सली पकड़े गए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने हथियार समेत अन्य नक्सली सामान बरामद किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में दीपक उरांव, इस्लाम अंसारी उर्फ रवि, रूपेश कुमार, सुजीत कुमार उर्फ सुजु, रितेश कुमार रवि, संजय भुईयां और अजय सिंह शामिल हैं।
ईचाबार गांव से हुई सभी की गिरफ्तारी
सभी की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के ईचाबार गांव से की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देशी रिवाल्वर, एक देशी कट्टा, 315 बोर के चार गोली, चार मोबाइल, पांच हजार रुपए (नगद), टीएसपीसी के तीन पर्चा व तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है।
एसआईटी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार की रात्रि सदर थाना क्षेत्र के ईचाबार गांव में दीपक उरांव के घर में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
इसके बाद छापेमारी टीम का गठित कर उक्त स्थान में छापेमारी की। जैसी ही पुलिस घटना स्थल पहुंची।
पुलिस को देखते ही सभी उग्रवादी भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें
TSPC के नाम पर लेवी वसूलने वाले छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार