पूर्णिया,एजेंसियां। पूर्णिया में बीती रात दो अलग-अलग हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना टिकापट्टी थाना के टिकापट्टी कुर्सेला रोड में हुई।
जहां तीन युवक बाइक से जा रहे थे। तेज गति के कारण बाइक खंभे से टकरा गई। जिस कारण तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीनों मृतक जिमी यादव, रोहित कुमार और विशाल कुमार टिकापट्टी के रहने वाले थे। तीनों की उम्र 19 और 20 वर्ष के बीच थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं दूसरी घटना डगरूआ थाना के विश्वासपुर चौक के पास एन एच 31 पर हुई। जहां एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोग राजमिस्त्री का काम कर लौट रहे थे।
तभी ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पूर्णिया लाया।
इसे भी पढ़ें