Rahul Singh gang arrested:
लातेहार। लातेहार पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गैंग के 6 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मो. शाहिद अंसारी, नितेश उरांव, तरुण यादव, शमशाद अंसारी, मो. मोजम्मिल अंसारी और मनोज तूरी शामिल हैं।
Rahul Singh gang arrested:टोरी साइडिंग में रंगदारी के लिए गोलीबारी की थीः
पुलिस के अनुसार, ये सभी अपराधी चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास हथियारों से लैस होकर बैठे थे। वे शराब पी रहे थे और मौके पर उनके पास कुछ मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी भी मौजूद थीं। पुलिस ने बताया कि ये वही अपराधी हैं जिन्होंने 10 जून को चंदवा के टोरी साइडिंग में रंगदारी के लिए गोलीबारी की थी। रंगदारी नहीं मिलने पर वे दोबारा वहां लूटपाट और गोलीबारी की योजना बना रहे थे।
Rahul Singh gang arrested:बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थेः
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल सिंह के कहने पर कुछ अपराधी चिरो मोड़ के पास हथियारों के साथ मौजूद हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई। इसके बाद एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामार दल का गठन किया गया। यह टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी अपराधियों को धर दबोचा। मौके से हथियार, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और स्कूटी भी बरामद किए गए। इसके बाद दोबारा की गई छापेमारी में 10 जून की घटना में शामिल मुख्य आरोपी मनोज तूरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
Rahul Singh gang arrested:शातिर अपराधी है मनोज तूरीः
गिरफ्तार अपराधी मनोज तूरी पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं। चंदवा थाना में उसके खिलाफ पांच और बालुमाथ थाना में एक मामला दर्ज है। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।
इसे भी पढ़ें
Criminal Hari Tiwari: पलामू में कुख्यात अपराधी हरि तिवारी गिरफ्तार