सरकारी योजनाओं के नाम पर लगाते थे चूना
जामताड़ा। जामताड़ा साइबर पुलिस ने 6 ठगों को पकड़ा है, जो सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को चूना लगाते थे। पुलिस ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, फर्जी सिमकार्ड, बैंक एटीएम, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोटरसाइकिल बरामद किया है।
ये हैं पकड़े गये अपराधीः
साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर और कर्माटांड़ क्षेत्र के विभिन्न साइबर अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया था। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर लाभार्थियों से ठगी करने वाले 6 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। इनमें फुरकान अंसारी, महबूब अंसारी, फरहान अंसारी, तालिब हुसैन, अरशद अंसारी और अब्दुल हसन शामिल है।
ऐसे करते थे ठगीः
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, 18 फर्जी सिमकार्ड, तीन एटीएम, दो चेकबुक, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। इसको लेकर पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया गया है।
ये साइबर अपराधी पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए एपीके फाइल लाभार्थियों को भेजते थे। इसे उनके मोबाइल में इंस्टॉल करने और एलाव करने पर उनके मोबाइल का स्क्रीन शेयर कर लेते थे
जो कि साइबर अपराधी के पास चला जाता था। इस दौरान इनके द्वारा व्यक्ति के मोबाइल का सारा डाटा साइबर अपराधी को मिल जाता था। यही नहीं गूगल में टाटा कार्ड लिखकर लॉगिन कर और 10 डिजिट का नंबर डालकर वैलिड क्रेडिट कार्ड नंबर के धारक को पता लगाकर उनका कॉल कर झांसा में ले लेते थे।
इसे भी पढ़ें
साइबर ठगों ने सरकारी योजनाओं का झांसा देकर युवक से की 1 लाख की ठगी