न्यूयॉर्क, एजेंसियां : पापुआ न्यू गिनी में 6.5 तीव्रता का जोरदार भूकंप का झटका आया। सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि रविवार को 20:56:29 ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर लगभग 6.5 मापी गयी है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र में पश्चिम न्यू ब्रिटेन की प्रांतीय राजधानी किम्बे से 110 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में लगभग 5.85 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 151.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 64.7 किमी की गहराई पर था।
अमेरिकी सुनामी अलर्ट सिस्टम ने कहा कि सुनामी आने की कोई चेतावनी नहीं है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक भूकंप के बाद फिलहाल सुनामी की चेतावनी या नुकसान की खबर नही है।
आपको बताते चलें कि पापुआ न्यू गिनी प्रशांत महासागर के चारों ओर रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जहां दुनिया की अधिकांश भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियां होती रहती है।
इसे भी पढ़ें