मैड्रिड,एजेंसियां: हाल ही में स्पेन ने रिपोर्ट किया है कि रिकॉर्ड संख्या में बिना दस्तावेज़ वाले प्रवासी समुद्र के रास्ते स्पेन पहुंच रहे हैं।
मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि एक जनवरी से 15 दिसंबर, 2024 तक कुल 57,738 लोग स्पेन के तट पर पहुंचे, जो 2018 की तुलना में 240 अधिक है।
बयान में कहा गया है कि ये लोग 1,719 नावों पर देश में पहुंचे, जिनमें से 43,737 बिना दस्तावेज वाले प्रवासी कैनरी द्वीप में उतरे। गौरतलब है कि बिना दस्तावेज़ वाले प्रवासियों के बड़े समूह नियमित रूप से स्पेन की दक्षिणी और द्वीप सीमाओं को पार करने का प्रयास करते हैं।
दरअसल, ये प्रवासी मुख्य रूप से अफ्रीकी देशों से, विशेषकर पश्चिमी अफ्रीका और मध्य अफ्रीका से, स्पेन के द्वीपों और तटीय क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। इन प्रवासियों का उद्देश्य यूरोप में बेहतर जीवन की तलाश करना है, हालांकि, वे अवैध रूप से और जोखिमपूर्ण यात्रा करते हुए समुद्र पार करते हैं।
इसे भी पढ़ें