हिजबुल्लाह का दावा- मोसाद हेडक्वार्टर के पास दागी मिसाइल
बेरूत, एजेंसियां। हिजबुल्लाह ने इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर के पास बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है।
हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने जिस बिल्डिंग को निशाना बनाया, वहां लेबनान में पेजर ब्लास्ट की प्लानिंग की गई थी। बुधवार को हुए इजराइली हमलों में 51 लेबनानी नागरिकों की मौत हो गई।
भारतीय विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों से तुरंत लेबनान छोड़ने के लिए कहा है।
साथ ही जिन लोग किसी जरूरी वजह से लेबनान में रुकना पड़ रहा है, उन्हें यात्रा करते समय सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। मंत्रालय इससे पहले भी अगस्त में लेबनान को लेकर एडवाइजरी जारी कर चुका है।
इसे भी पढ़ें