Bihar Voter list:
पटना, एजेंसियां। बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का मुद्दा गरमाया हुआ है। यहां विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। इस बीच राज्य में निर्वाचन आयोग वोटर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को अंतिम रूप में देने में जुटा है।
25 जुलाई है अंतिम तिथिः
वहीं 25 जुलाई इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि है। आयोह के अनुसार ज्यादातर लोगों का सत्यापन किया जा चुका है। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने एक आंकड़ा जारी किया है, जो बेहद ही चौंकाने वाला है। निर्वाचन आयोग ने इस प्रक्रिया के खत्म होने के 3 दिन पहले यह आंकड़ा जारी किया है।
चौंकानेवाले हैं आंकड़ेः
इन आकड़ों के मुताबिक बिहार में 18 लाख मृतकों के नाम वोटरलिस्ट में पाए गये हैं। वहीं 7 लाख वोटर दो जगह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा रखा है। 26 लाख ऐसे वोटर हैं जो अपने मौजूदा विधानसभा क्षेत्र को छोड़ दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जा चुके हैं। इस प्रकार देखा जाये, तो करीब 51 लाख मतदाता वोटर लिस्ट से किनारे किये जा सकते हैं। हालांकि चुनाव आयोग वंचित वोटरों को दावा पेश करने के लिए एक माह का वक्त देने जा रहा है। इस आंकड़े के आने के बाद राजनीतिक घमासान तय है।
बता दें कि 26 जून को आयोग ने सत्यापन की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया था। जिसकी आखिरितिथि 25 जुलाई निर्धारित है। वहीं 1 अगस्त को आयोग के तरफ से ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज से, कानून व्यवस्था और वोटर लिस्ट पर हंगामे के आसार