Dishom Guru: नेमरा में चार हेलीपैड और छह पंडाल तैयार, 9 IPS संभालेंगे विधि व्यवस्था
रामगढ़। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक आवास नेमरा गांव में श्राद्धकर्म को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। चार हेलीपैड और छह बड़े-बड़े पंडाल बन कर तैयार हैं। वहीं, बरलंगा चौक से नेमरा तक सड़क के बीच में अस्थायी डिवाइडर बना दिया गया है। अनुमान है कि श्राद्धकर्म में 5 लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे।
9 आइपीएस की प्रतिनियुक्तिः
श्राद्ध कार्यक्रम में विधि व्यवस्था संभालने के लिए नौ आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है। इससे संबंधित आदेश डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक, सभी आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तीन दिनों (14 से 16 अगस्त) के लिए की गई है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
10 जगहों पर ट्रैफिक कंट्रोलः
10 स्थानों पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। छह स्थानों पर वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। पैतृक आवास के पीछे वीआइपी पंडाल बनाया गया है। श्राद्धकर्म में आनेवाले अतिथियों के लिए पूरी तैयारी की गयी है। देश भर से आनेवाले हजारों लोगों के लिए भोज में शामिल होने की व्यवस्था की गयी है। श्राद्धकर्म के अंतिम दो दिन 15 व 16 अगस्त को भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है।
लगातार पहुंच रहे हैं अधिकारीः
इधर, नेमरा गांव में रविवार को भी वाहनों का आना-जाना लगा रहा कई जिलों के अधिकारियों के साथ राज्य के सचिव व पुलिस के आला अधिकारी के आने के कारण वाहनों का जमावड़ा लगा रहा।
नेमरा स्थित पैतृक आवास के समीप दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है। झारखंड, ओडिशा व बंगाल से हजारों की संख्या में लोग नेमरा पहुंच कर गुरुजी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सांसद विजय हांसदा, मनीष जायसवाल, विधायक ममता देवी व झामुमो नेता संजीव बेदिया समेत राज्य सरकार के सचिव सुनील कुमार, कई जिलों के उपायुक्त व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने भी मंगलवार को दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी।
लोगों से मिलकर तैयारियों का जायजा ले रहे सीएम हेमंतः
हेमंत सोरेन रोजाना सुबह से लेकर देर रात तक हजारों लोगों से मिले रहे हैं। साथ ही वह तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं। देश भर से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोग यहां पहुंच रहे हैं। आदिवासी समाज के लोग जत्थे में पहुंच रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Hemant Soren: सीएम हेमंत आज नहीं मनायेंगे अपना 50वां जन्मदिन