वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिका विश्वविद्यालयों में इजराइल के खिलाफ हो प्रदर्शन जारी हैं। CNN के मुताबिक देश भर में अब तक 550 छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस धरना दे रहे छात्रों से निपटने के लिए टेजर गन और केमिकल्स का इस्तेमाल करने लगी है।
इस बीच प्रोटेस्ट का सेंटर मानी जा रही कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रेसीडेंट नेमत मिनोशे शाफिक ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि वो आज रात 12 बजे तक विश्वविद्यालय के कैंपस में बनाए टेंट्स को हटा लें। इन टेंट्स में करीब 200 प्रदर्शनकारी छात्र हैं।
मिनोशे पर प्रोटेस्ट को दबाने और पुलिस को यूनिवर्सिटी में बुलाकार लोगों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के अधिकारों का हनन करने के आरोप लग रहे हैं।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अब तक 120 से ज्यादा छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें