बोकारो, एजेंसियां। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर बोकारो में पैरामिलिट्री फोर्स की 50 कंपनी को तैनात किया गया है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसआईएसएफ, सैप, जैप, स्थानीय पुलिस, होमगार्ड जवान) के जवान तैनात रहेंगे।
इसके अलावा जिला पुलिस बल के अधिकारी व जवान के साथ एक हजार अतिरिक्त होमगार्ड भी मतदान केंद्रों की सुरक्षा में रहेंगे। मतदान केंद्रों पर आने-जानेवालों की पूरी निगरानी की जाएगी। स्पेशल टीम में शामिल पुलिस अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी कर रहे हैं।
बता दें कि मतदान केंद्र व मतदान कर्मियों की सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही क्षेत्र के सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी को मुस्तैद रहने का निर्देश भी जारी किया गया है, ताकि मतदान के समय किसी तरह की कोई अनियमितता न हो।
इसे भी पढ़ें
झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान तैनात किए जाएंगे 14,705 होमगार्ड जवान