Bihar News:
पूर्णिया, एजेंसियां। पूर्णिया जिले में नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई। सुभाष नगर गांव के कारी कोसी नदी में ये घटना घटी। मृतकों में तीन युवक एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं। मृतकों की पहचान गौरी कुमारी (9 वर्ष), सुलोचना देवी (30 वर्ष), शेखर कुमार (21 वर्ष), करण कुमार (21 वर्ष) और सचिन कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गई है।
एक डूबता देख बाकी बचाने गये थेः
सभी मृतक पूर्णिया के कसबा के रहने वाले थे। जहां गौरी शौच के लिए निकली थी इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नदी में डूब गई। उसे बचाने के लिए जब बच्ची की मामी सुलोचना देवी पानी में उतरीं, तो वह भी डूब गई।
दोनों को डूबता देख गांव के ही तीन युवक शेखर, करण और सचिन ने नदी में छलांग लगा दी। मगर वे तीनों भी नदी के तेज बहाव में बह गए। जिसके बाद 4 घंटों की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांचों के शवों को बाहर निकाला गया।
बांध का निर्माण अधूराः
जानकारी के अनुसार मदरसा चौक से महावीर चौक तक 5 करोड़ की लागत से बांध का निर्माण किया रहा है, लेकिन काम धीमी और अधूरी होने के कारण नदी किनारे गहरे गड्ढे बन गए थे। इसी गड्ढे में बच्ची का पैर फिसलने के कारण यह हादसा हुआ।
इसे भी पढ़ें