बिजली के पोल से टकराई गाड़ी, हाईटेंशन तार की चपेट में आए कावंरिये
लातेहार। लातेहार में करंट की चपेट में आने से 5 कांवरियों की मौत हो गई। कांवरिया से भरा एक पिकअप वैन देवघर से लौट रहा था।
रांची-चतरा एनएच-22 पर बालूमाथ थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह साढ़े 3 बजे वैन हाईटेंशन बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद पोल गिर गया और हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हादसा हुआ।
टमटम टोला के पास हादसा हुआ। इस दौरान पांच कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि पांच घायल कांवरियां गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में 2 बच्ची, 2 महिलाएं और वैन का ड्राइवर है।
मरने वालों में रंगीला कुमारी (12) पिता सचेन्द्र यादव, अंजली कुमारी (15) पिता राजकुमार यादव, सविता देवी (30) पति सुरेंद्र यादव, शांति देवी (62) पति स्व. बौधा यादव (सभी हेमपुर, मकईयाटांड, बालूमाथ), सवारी गाड़ी के चालक दिलीप उरांव (24) पिता विष्णुदेव उरांव (चितरपुर, बालूमाथ) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें
कांवरियों के लिए देवघर में 35 स्थायी-अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र, प्रभारियों की हुई नियुक्ति