Kanwariyas die:
भागलपुर, एजेंसियां। भागलपुर के शाहकुंड-सुल्तानगंज सड़क पर रविवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें 5 कांवड़ियों की मौत हो गई और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना महतो स्थान के पास हुई, जब पिकअप वैन बिजली के तार से टकरा गई।
पांच कांवड़ियों की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में 10 कांवड़ी सवार थे, जो गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे। रास्ते में पिकअप वैन चालक ने टेम्पो को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन अचानक बिजली का तार दिखा नहीं और वैन तार से टकरा गई। इसके चलते वैन में करंट फैल गया, जिससे सभी यात्री घबरा गए। इन यात्रियों ने डर के मारे वैन से कूदने का प्रयास किया और कुछ ने तो 30 फीट नीचे नदी में कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट के असर से पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाके में मचा हड़कंप
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे का विरोध करने के लिए स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और शवों को लेकर शाहकुंड थाने के मुख्य गेट के पास प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हादसा पूरी तरह से करंट की वजह से हुआ और मुआवजे की मांग की। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने तगड़ा हंगामा किया।
बता दें घायल अभिषेक कुमार ने बताया कि वे सभी 10 लोग पिकअप वैन में बैठकर गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे। जब करंट लगा तो उन्होंने नदी में कूदकर जान बचाई, लेकिन पांच कांवड़ियों की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वैन चालक की तलाश शुरू कर दी है, क्योंकि वह हादसे के बाद से लापता है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से चालक की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वे उचित कार्रवाई करेंगे और प्रदर्शनकारियों से मुआवजे के संबंध में भी बात करेंगे।
इसे भी पढ़ें
Deoghar News: सीवान में देवघर से लौट रहे कांवड़ियों की पिकअप पलटी, कई घायल