रांची। राजधानी रांची के 5 अपराधियों को जिले से बाहर कर दिया गया है। अन्य 5 अपराधियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अनुशंसा पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने यह आदेश जारी किया गया है।
ये जिला बदर किये गए
खैरुद्दीन अंसारी
बंटी लोहार
अली खान उर्फ चरका खान
ऋषि रंजन उर्फ विक्की जयसवाल
सीमा तिर्की
इन्हें थाने में देनी है हाजिरी
छोटू रजक उर्फ अशोक रजक
मोहम्मद रेहान
सिंटू जायसवाल
एयाज कुरैशी कयामत उर्फ बबलू
अविनाश कुमार उर्फ पिंकू
इसे भी पढ़ें