सिडनी, एजेंसियां। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 सीरीज 3-1 से गंवा दी। सिडनी टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी बाहर हो गई।
इस हार के प्रमुख कारणों में रोहित और कोहली की खराब फॉर्म, बुमराह की गैरमौजूदगी, गलत टीम चयन, स्पिनर्स का कम उपयोग और राहुल-गिल-पंत की लापरवाही भरी बल्लेबाजी शामिल हैं। रोहित ने पांच पारियों में केवल 31 रन और कोहली ने 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। बुमराह अकेले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के प्रमुख गेंदबाज रहे।
टीम की रणनीतिक चूक और खराब बल्लेबाजी ने भारत को सीरीज में हार दिलाई।
इसे भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को झटका, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले विस्फोटक बैटर का अचानक संन्यास