नियुक्ति को ले 29 को हाईकोर्ट जाएगा मोर्चा
रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं पांच दिन बाद शुरू हो रही हैं, लेकिन अध्यक्ष-उपाध्यक्ष जैसे दोनों महत्वपूर्ण पद अभी तक रिक्त हैं। परीक्षा से संबंधित सभी गोपनीय मामलों की जानकारी चेयरमैन को होती है।
ऐसे में बिना चेयरमैन के परीक्षा का सफल आयोजन और मूल्यांकन करना आसान नहीं है। वित्त रहित संघर्ष मोर्चा ने कहा है कि यदि 28 जनवरी तक चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हुई, तो मोर्चा 29 जनवरी को हाईकोर्ट में याचिका लगाएगी।
20 लाख परीक्षार्थियों के लिए जा रहे कोर्टः
मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने कहा कि 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा में 20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को ध्यान में रखकर कोर्ट में याचिका लगाने का निर्णय लिया गया है। बताते चलें कि 28 जनवरी को आठवीं बोर्ड की परीक्षा हो रही है, जिसमें 5 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
इसका एडमिट कार्ड 18 जनवरी को ही जारी कर दिया गया है, क्योंकि उस दिन तक चेयरमैन थे। वहीं, नौवीं बोर्ड की परीक्षा 29 से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा में लगभग चार लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। लेकिन, इस परीक्षा का अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है। बताते चलें कि नोटिफिकेशन के अनुसार, 20 जनवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जाना था।
10 जून तक देना है रिजल्टः
मोर्चा ने यह भी कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में देश के सभी बोर्ड को 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल 10 जून तक हर हाल में दे देने का निर्देश दिया है। लेकिन, झारखंड में अभी तक परीक्षा की तैयारी पूरी नहीं हो सकी है, इससे छात्रों को परेशानी हो रही है। इसलिए, सरकार जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति जल्द से जल्द करे, ताकि परीक्षा समय पर हो सके।
इसे भी पढ़ें
बुढ़मू में श्री सर्वेश्वरी समूह ने आयोजित किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर