पटना, एजेंसियां। देश के 8 राज्यों की 49 सीटों पर सोमवार को मतदान चल रहा है। बिहार में भी पांच सीटों पर मतदान चल रहा है।
दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार में मतदान प्रतिशत कम है। बिहार की पांचों सीटों पर 3.00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 45.33 ही पहुंचा है।
कहां कितने प्रतिशत मतदान
सीतामढ़ी – 45.19%
सारण – 43.13%
मुजफ्फरपुर – 36.80%
मधुबनी – 43.77%
हाजीपुर – 44.59%
इसे भी पढ़ें