नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है।
चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 40.09% वोटिंग हो चुकी है।
सबसे ज्यादा 48.63% वोटिंग हिमाचल प्रदेश में और सबसे कम 35.65% वोटिंग बिहार में हुई है।
इसके अलावा ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए 37.64% वोटिंग हुई। 4 राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की वोटिंग हो रही है।
वहीं, यूपी के बलिया में वोट देने पहुंचे एक बुजुर्ग की पोलिंग बूथ पर मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग की मौत गर्मी की वजह से हुई।
सातवें चरण में भी पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आई हैं। पश्चिम बंगाल के भांगर में CPI (M) और ISF के कार्यकर्ताओं ने TMC समर्थकों पर बम से हमले का आरोप लगाया है।
वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास सेक्टर ऑफिसर से भीड़ ने रिजर्व EVM और कागजात लूट लिए। 1 CU, 1 BU और 2 VVPat मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया।
542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
गुजरात में सूरत से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए वोटिंग 542 सीटों पर ही हो रही है।
इसे भी पढ़ें