पहली बार मिल सकते हैं AI फीचर्स
मुंबई, एजेंसियां। आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट आज रात 10:30 बजे होगा। इवेंट का नाम ‘इट्स ग्लोटाइम‘ है।
आईफोन 16 सीरीज में AI फीचर्स के साथ चार मॉडल्स- आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स पेश हो सकते हैं।
कंपनी इसमें एपल वॉच सीरीज 10 और एयरपॉड्स भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल 10 सीरीज पहले के मुकाबले पतली हो सकती है।
इसका डिस्प्ले भी बड़ा मिल सकता है। कंपनी इसमें लो-एंड एयरपॉड्स भी लॉन्च कर सकती है।
आईफोन के डिस्प्ले साइज में हो सकता है बदलाव
कई लीक्स के मुताबिक एपल, आईफोन 16 Pro और आईफोन 16 Pro मैक्स के डिस्प्ले साइज में बदलाव कर सकती है।
आईफोन 16 Pro मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है, जबकि आईफोन16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है।
इसे भी पढ़ें