IPO blast:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अगले सप्ताह शेयर बाजार के प्राइमरी मार्केट में निवेशकों के लिए कमाई के कई मौके आने वाले हैं, क्योंकि 11 अगस्त से शुरू हो रहे हफ्ते में कुल चार कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं। जिनमें दो मेनबोर्ड और दो एसएमई सेगमेंट से हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में पहला आईपीओ ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड का है, जो 11 अगस्त से 13 अगस्त तक खुलेगा। कंपनी ₹1,540.65 करोड़ जुटाना चाहती है, जिसमें ₹820 करोड़ फ्रेश इश्यू और ₹720.65 करोड़ ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हैं।
शेयर का प्राइस बैंड
शेयर का प्राइस बैंड ₹492-517 है और यह 16 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड कर रहा है। दूसरा मेनबोर्ड आईपीओ रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड का है, जो एक एग्रो-बेस्ड स्टार्च प्रोडक्ट कंपनी है। इसका इश्यू ₹306 करोड़ का है और 12 से 14 अगस्त तक ओपन रहेगा। इसमें ₹210 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹96 करोड़ का OFS है। इसका प्राइस बैंड ₹96-102 है और GMP ₹22 है। SME सेगमेंट की बात करें तो पहला आईपीओ इकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस का है, जो 11 से 13 अगस्त तक ओपन रहेगा। कंपनी ₹42.03 करोड़ जुटाएगी और इसका प्राइस बैंड ₹98-102 है।
आईपीओ ₹2 के प्रीमियम पर ट्रेड
यह आईपीओ ₹2 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है और इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर 19 अगस्त को होगी। दूसरा SME आईपीओ महेंद्र रियल्टर्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का है, जो 12 से 14 अगस्त तक खुलेगा। यह ₹49.45 करोड़ जुटाएगा और प्राइस बैंड ₹75-85 तय किया गया है। इसका GMP ₹6 है और लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 20 अगस्त को हो सकती है। सभी आईपीओ निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकते हैं, लेकिन निवेश से पहले कंपनी के फाइनेंशियल्स की जांच जरूरी है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में IT-मेटल सेक्टर की जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा