Police officers suspended:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर (SI) समेत चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि महिला SI छुट्टी पर होने के बावजूद तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर एक डॉक्टर से मारपीट की और उनसे 20 लाख रुपए वसूले। पुलिस ने बताया कि यदि डॉक्टर पैसे नहीं देते तो फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई।
मामले की जानकारी
मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने के बाद पश्चिम विहार (ईस्ट) थाने में FIR दर्ज की गई और आरोपित पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना दिल्ली पुलिस की छवि पर सवाल खड़े करती है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।
पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की महिला SI की आत्महत्या
हाल ही में दिल्ली पुलिस की एक महिला SI सविता (29 वर्ष) ने रोहिणी सेक्टर-11 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सविता अमन विहार थाने में तैनात थीं और झज्जर, हरियाणा की मूल निवासी थीं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें
ASI molestation: Bihar: महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने एएसआई पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,एएसआई निलंबित