दुनिया की पहली प्राइवेट स्पेसवॉक शाम 4:08 बजे लॉन्च होगी
वॉशिंगटन, एजेंसियां। इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्पेसक्राफ्ट से आज 4 एस्ट्रोनॉट पृथ्वी से करीब 700 Km ऊपर स्पेस में जा रहे हैं।
50 साल से ज्यादा समय से इस ऑर्बिट में कोई एस्ट्रोनॉट नहीं गया है। वहां 2 एस्ट्रोनॉट स्पेसवॉक भी करेंगे। यह दुनिया की पहली प्राइवेट स्पेसवॉक होगी।
5 दिन के इस मिशन का नाम पोलारिस डॉन है जिसे शाम 4:08 बजे लॉन्च किया जाएगा।
बिलेनियर जेरेड आइसेकमैन मिशन कमांडर है। यूएस एयरफोर्स के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल किड पोटेट पायलट है। स्पेसएक्स की सारा गिलिस और अन्ना मेनन मिशन स्पेशलिस्ट हैं।
मिशन ऑब्जेक्टिव: स्पेसवॉक करना और ह्यूमन हेल्थ से जुड़े एक्सपेरिमेंट
इस मिशन के दौरान, ड्रैगन कैप्सूल उस उंचाई तक जाने का प्रयास करेगा जहां अपोलो प्रोग्राम के बाद से अब तक कोई नहीं गया।
यहां दो एस्ट्रोनॉट पहली प्राइवेट एक्स्ट्राव्हीकुलर एक्टिविटी (स्पेसवॉक) करेंगे। इस दौरान वो स्पेसएक्स के डेवलप्ड EVA सूट पहनेंगे।
मिशन के दौरान ह्यूमन हेल्थ से जुड़ी 36 रिसर्च स्टडी और एक्सपेरिमेंट भी किए जाएंगे। इसके अलावा स्पेस में स्टारलिंक के लेजर-बेस्ड कम्युनिकेशन की टेस्टिंग होगी। यह पहली बार होगा जब स्पेसएक्स के दो एम्प्लॉई ह्यूमन स्पेसफ्लाइट क्रू का हिस्सा होंगे।
इसे भी पढ़ें
वेनेजुएला के राष्ट्रपति से फाइट करेंगे मस्क; मादुरो ने दी थी चुनौती