नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 19 दिसंबर को ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी (JPC) के गठन की घोषणा की। इस विधेयक के लिए जरूरी संविधान संशोधन के लिए गठित JPC में 39 सदस्य हैं। इनमें कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सहित लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य JPC में होंगे।
महताब JPC के अध्यक्षः
बीजेपी के लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब को JPC का अध्यक्ष बनाया गया है। इस विधेयक का मकसद यह तय करना है कि देश में लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं या नहीं।
ये सदस्य हैं शामिलः
JPC में लोकसभा से भर्तृहरि महताब (अध्यक्ष), पीपी चौधरी, सीएम रमेश, बांसुरी स्वराज, परषोत्तमभाई रूपाला, अनुराग सिंह ठाकुर, विष्णु दयाल राम, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा, बैजयंत पांडा, संजय जायसवाल, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत, धर्मेंद्र यादव, छोटेलाल, कल्याण बनर्जी, टीएम सेल्वागणपति, जीएम हरीश बालयोगी, अनिल यशवंत देसाई, सुप्रिया सुले, श्रीकांत एकनाथ शिंदे, सांभवी, के राधाकृष्णन, चंदन चौहान और बालशौरि वल्लभनेनी को शामिल किया गया है।
राज्यसभा के ये सदस्य शामिलः
वहीं, JPC में राज्यसभा से घनश्याम तिवाड़ी, भुवनेश्वर कलिता, के लक्ष्मण, कविता पाटीदार, संजय कुमार झा, रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, साकेत गोखले, पी विल्सन, संजय सिंह, मानस रंजन मंगराज और वी विजय साई रेड्डी शामिल हैं।
जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी अगले सत्र के अंतिम हफ्ते के पहले दिन सदन में रिपोर्ट पेश करेगी।
इसे भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ‘अब कोई बहाना नहीं’ कैंपेन का शुभारंभ किया