आरपीएफ लगातार चला रहा ऑपरेशन सतर्क
रांची। आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 36 बोतल शराब जब्त किया है।
ऑपरेशन सतर्क के तहत एक व्यक्ति को शराब की बोतलों के साथ पकड़ा गया है। रांची रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर हटिया और रांची रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों में भी धड़पकड़ की जा रही है।
खास तौर पर बिहार जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके मद्देनजर रांची रेल मंडल से जुड़े सभी स्टेशनों पर आरपीएफ लगातार ऑपरेशन सतर्क अभियान चला रही है।
इसके तहत आरपीएफ ने रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 संदिग्ध युवक को पकड़ा।
आरपीएफ ने उसके बैग की जांच की, तो उसमें शराब की बोतलें मिलीं। फिर उसे हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम रोशन कुमार जहानाबाद बिहार का रहने वाला बताया। बिहार में शराब बंदी है।
पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने शराब की बोतलें रांची से खरीदी थीं। निजी लाभ के लिए बिहार ले जाकर उन बोतलों को अधिक कीमतों में बेचने वाला था।
इसे भी पढ़ें