Food poisoning:
लातेहार। लातेहार जिले के आरागुड़ी पंचायत के टेमकी गांव में जितिया पर्व के अवसर पर लगे मेले में लगे एक ठेले पर चाऊमीन खाने से करीब 35 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए।
उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद पहुंचे अस्पतालः
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तत्काल लातेहार सदर अस्पताल लाया गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव को दी। उन्होंने त्वरित पहल करते हुए सदर अस्पताल से एंबुलेंस मंगवाई और सभी बीमार बच्चों को अस्पताल पहुंचवाया।
डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया। बच्चों के परिजनों का कहना है कि मेले में बाहर से आए एक व्यक्ति ने चाऊमीन बेची थी। उसी को खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी।
सभी बच्चे सुरक्षितः
सदर अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. जय प्रकाश जायसवाल ने बच्चों का इलाज किया। उन्होंने बताया कि 35 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए थे, जिनमें लगभग 10 प्रतिशत की हालत गंभीर थी।
हालांकि, त्वरित इलाज के बाद सभी बच्चे अब सुरक्षित हैं और स्थिति स्थिर है। डॉक्टर ने कहा कि फिलहाल सभी की हालत सामान्य है। इलाज पूरा होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
3 से 15 साल तक के बच्चे हुए शिकारः
बीमार बच्चों में अनूप भगत, अयांश उरांव, प्रियांशु कुमारी, दीपशिखा कुमारी, राधिका उरांव, प्रिंस उरांव, सिबक उरांव, रोशनी कुमारी, वंश राज उरांव, शिखा कुमारी, अनु कुमारी, नेहा कुमारी, पीयूष उरांव, आरोही कुमारी, चांदनी कुमारी, ऋषिका उरांव, पूर्णिमा कुमारी, आशिक उरांव, आर्यन उरांव, मनीषा कुमारी, रूपा कुमारी, सोनी कुमारी, सुनैना कुमारी, मोनिका कुमारी हैं।
फूड प्वाइजनिंग के शिकार बच्चों को हुआ इलाज
इनके साथ-साथ विमल उरांव, संदीप कुमार, सूर्यांश उरांव, रियांश उरांव, एंजेल कुमारी, राधा कुमारी, अंजली, सुप्रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, अमित भगत, सौरभ कुमार, सुनील भुईयां और बंधन तिर्की समेत अन्य शामिल हैं। इन बच्चों की उम्र 3 से 15 साल के बीच है।
इसे भी पढ़ें