Bangladesh Government:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत सरकार ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के सैकड़ों मामले सामने आए हैं। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने गुरुवार (7 जुलाई 2025) को संसद में एक लिखित उत्तर में बताया कि पिछले चार वर्षों में पाकिस्तान में 334 और बांग्लादेश में 3,582 ऐसी घटनाएं हुई हैं।
सरकार ने इन घटनाओं को लेकर संबंधित देशों के साथ औपचारिक रूप से विरोध जताया है और संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी यह मामला उठाया है।
पाकिस्तान का मामला
2021 से भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के समक्ष धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ 334 बड़े मामलों को उठाया है। इनमें हिंदू, सिख, ईसाई और अन्य समुदायों पर हमले और उत्पीड़न शामिल हैं। भारत ने पाकिस्तान से धार्मिक सहिष्णुता बनाए रखने और सांप्रदायिक हिंसा रोकने का आग्रह किया है।
बांग्लादेश में स्थिति
बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों पर 3,582 घटनाएं 2021 से दर्ज की गईं। भारत ने बांग्लादेश के साथ लगातार बातचीत में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है।
अफगानिस्तान से निकाले गए सिख
तालिबान के कब्जे के बाद 74 अफगान सिखों को भारत लाया गया। भारत ने 2022 में गुरुद्वारा दशमेश पिता साहिब पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी।
अन्य देशों में मंदिरों पर हमले
भारत सरकार ने बताया कि 2024 में अमेरिका में 5, कनाडा में 4 और ब्रिटेन में कई मंदिरों पर हमले हुए, जिन्हें लेकर भारतीय दूतावासों ने स्थानीय सरकारों से शिकायत की है।भारत सरकार ने भरोसा दिलाया कि वह विदेशों में रहने वाले अल्पसंख्यक भारतीयों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और हर स्तर पर यह मुद्दा उठाया जाता रहेगा।
इसे भी पढ़ें
Ruckus in Parliament: बिहार SIR मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित