गुलामों जैसे रखा, 10 घंटे काम, सैलेरी तक नहीं दी
रोम, एजेंसियां। इटली में गुलामों की तरह काम कर रहे 33 भारतीयों को छुड़ाया गया है।
अमेरिकी मीडिया CNN के मुताबिक, इटली के खेतों में इन भारतीयों से एक दिन में 10 घंटे से ज्यादा समय तक काम करवाया जाता है। इन्हें कोई छुट्टी नहीं दी जाती थी और कई बार तनख्वाह भी रख ली जाती थी।
इटली की पुलिस ने भारतीयों को गुलाम बनाकर रखने के आरोप में 2 अन्य भारतीयों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4.17 करोड़ रुपए भी बरामद हुए हैं।
पुलिस को आशंका है कि दोनों आरोपी अच्छी सैलेरी का लालच देकर भारतीयों को इटली लाए थे। उनके पास से जो पैसे बरामद हुए वह उन्हें सस्ते दाम में लेबर मुहैया कराने पर मिले थे।
इसे भी पढ़ें