भोपाल, एजेंसियां। भोपाल के अशोका गार्डन के एक घर से पुलिस ने गुरुवार की रात करीब 32 लाख कटे-फटे, पुराने और नए नोट बरामद किए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक मनी एक्सचेंज का काम करता है। उसके पास से एक लेटर मिलने की बात भी सामने आई है।
हालांकि, पुलिस ने किसी तरह का पत्र मिलने से इनकार किया है। पुलिस हवाला के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि कैलाश खत्री (38) पंथ नगर अशोका गार्डन में स्वयं के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद आचार संहिता के चलते उनके घर दबिश दी गई। उनके घर 31 लाख 87 हजार 73 रुपए मिले।
इसमें पांच, दस, बीस, पचास और सौ रुपए के कटे-फटे और पुराने व नए नोट हैं। कैलाश ने पुलिस को बताया कि वह 2006 से मनी एक्सचेंज का काम कर रहा है। उसकी जहांगीराबाद में दुकान भी है।
इसे भी पढ़ें