Athletes in Ranchi:
रांची। राजधानी रांची के मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में 24 अक्टूबर से चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हो रही है। इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के छह देशों भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका के शीर्ष एथलीट हिस्सा लेंगे। भारत के 70 से अधिक एथलीटों की टीम 37 स्पर्धाओं में पदक की चुनौती पेश करेगी। इस प्रतियोगिता में 6 देशों के 300 एथलीट भाग ले रहे हैं। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल में दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह से फ्री है।
सीएम हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटनः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। 24 अक्टूबर को शाम छह बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन और समापन समारोह के लिए 500 कलाकारों की टीम तैयार है। कार्यक्रम में झारखंड की संस्कृति और लोक परंपरा की झलक देखने को मिलेगी।
अधिकारियों के मुताबिक सभी व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप की गई हैं। डॉ. मधुकांत पाठक ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका के 300 एथलीट और 150 तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे। भारत की 81 सदस्यीय टीम 37 स्वर्ण पदक स्पर्धाओं में भाग लेगी। भारत स्प्रिंट, मिडिल-डिस्टेंस, जंप, थ्रो और रिले इवेंट्स में टीम उतारेगा।
ऐसा रहा है सैफ गेम में भारत का प्रदर्शनः
दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स में भारत परंपरागत रूप से अग्रणी रहा है। पिछली चैंपियनशिप 2008 में कोच्चि में आयोजित हुई थी, जिसमें भारत ने 57 पदक जीते थे। जिसमें 24 स्वर्ण, 19 रजत और 14 कांस्य पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। इस बार भी भारत इतिहास रचने को तैयार है।
महिला वर्ग में पदक की उम्मीदः
इधर, महिला वर्ग में साक्षी चव्हाण (200 मीटर) और अमनदीप कौर (800 मीटर) ट्रैक इवेंट्स की अगुवाई करेंगी। लंबी दूरी में सीमा (5000 मीटर) भारत की प्रमुख दावेदार हैं। युवा प्रतिभाएं रीत राठौर (हाई जंप) और भावनी यादव (लॉन्ग जंप) भारत की नई शक्ति का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बार महिला वर्ग से भी पदक की बड़ी उम्मीद है।
सुरक्षा और ट्रैफिक :
स्टेडियम क्षेत्र में प्रतियोगिता के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। जिला परिवहन अधिकारी को हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, होटल और स्टेडियम के बीच विशेष वाहन सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पार्किंग व्यवस्था :
वीआईपी, मीडिया और आम दर्शकों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जाम की स्थिति न बने।
खेलगांव सुरक्षा :
खिलाड़ियों और प्रतिनिधियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और आरामदायक आवास व्यवस्था। खेलगांव परिसर और होटल एरिया में 24 घंटे सुरक्षा बलों की निगरानी रहेगी।
चिकित्सा और इमरजेंसी :
स्टेडियम में 24×7 मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस और फर्स्ट एड सेंटर की व्यवस्था। रिम्स और सदर अस्पताल में आपातकालीन बेड और एम्बुलेंस आरक्षित। सेकंड-लाइन रेस्पॉन्स टीम हमेशा सक्रिय।
सफाई, पेयजल और बिजली :
नगर निगम को परिसर की सफाई, कचरा निष्पादन, पेयजल आपूर्ति और शौचालयों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। विद्युत विभाग को बैकअप जेनरेटर, हाई-मास्ट लाइटिंग और पावर सप्लाई की निरंतरता सुनिश्चित करने का निर्देश मिला है।
इसे भी पढ़ें
नेशनल यूथ एथलेटिक्स में झारखंड के अफरोज व साकेत को स्वर्ण पदक