कोलकाता,एजेंसियां: भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर अलर्ट जारी किया है।
IMD चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों में रेमल एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर सकता है।
IMD के अनुसार तूफान 26 मई की रात को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के समुद्र तटों पर दस्तक दे सकता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अबतक 300 फ्लाइट्स को रद्द किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठने वाले इस तूफान की रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक होने की आशंका जताई जा रही है।
IMD ने चक्रवाती तूफान को लेकर 26-27 मई को पंश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी भारी बारिश की आशंका है।
IMD से मिल रही जानकारी के अनुसार तूफान की वजह से समुद्र में लगभग 1.5 से 2 मीटर ऊंची लहरें उठने का संकेत मिल रहा है।
इन लहरों की वजह से तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं।
तूफान को देखते हुए मछुआरों को 27 मई तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में समुद्र किनारे न जाने की चेतावनी दी है।
IMD ने 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों जैसे दक्षिण और उत्तर 24 परगना के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
क्या है रेमल तूफान
देश के अलग-अलग हिस्सों के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पहले ही अलर्ट कर रेमल तूफान के विशेष जानकारी दी थी।
जानकारी के लिए आपको बताते तलें कि देश के एक बड़े हिस्से में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है।
इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी में सीजन का पहला चक्रवाती तूफान आने के संकेत मिले।
IMD के वैज्ञानिकों ने इसे रेमल का नाम दिया है।
25 मई से ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव बनना शुरू हो गया। 25 मई के देर शाम तक ही यह भीषण चक्रवाती तूफान रेमल में बदलने लग गया।
रेमल तूफान पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा के बीच रविवार की आधी रात को कहर ढा सकता हैं।
इसे भी पढ़ें