Naxalites surrendered in Bijapur:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 30 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। इनमें से 20 नक्सलियों पर कुल 79 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों में 9 महिलाएं भी शामिल हैं। बीजापुर के एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई कुख्यात हैं।
सरेंड़र करने वालों में कई बड़े नामः
सरेंडर करने वालों में एक सोनू हेमला उर्फ कोरोटी (38) है, जो माओवादियों की केके उप-विभागीय ब्यूरो का प्रभारी और संभागीय समिति का सदस्य था। वह 2003 से सक्रिय था और उस पर 8 लाख रुपये का इनाम था, जबकि उसकी पत्नी सुकड़ी गावड़े पर 2 लाख का इनाम था।
इसके अलावा, प्लाटून पार्टी कमेटी के दो सदस्य – कल्लू पुनेम और कोसी कुंजम ने भी आत्मसमर्पण किया। इनके अलावा पार्टी सदस्य मोती पुनेम, पांडे पुनेम और पीएलजीए कैडर छोटू कुंजम ने भी हथियार छोड़े। इन पर भी 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दो पर 5-5 लाख, नौ पर 2-2 लाख और दो पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था।
307 कर चुके सरेंडरः
इस साल जनवरी से अब तक बीजापुर जिले में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या 307 पहुंच चुकी है।
इसे भी पढ़ें
Naxalites put up posters: मनोहरपुर में नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर 3 अगस्त को बंद का किया ऐलान