National Teacher Award:
पटना, एजेंसियां। शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को दिल्ली स्थित ज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में देशभर के चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में बिहार के 3 शिक्षक भी शामिल हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए कुल 45 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिनमें बिहार के तीन शिक्षक भी शामिल हैं:
कुमारी निधि – किशनगंज जिला के प्राथमिक विद्यालय सुहागी की शिक्षिका
दिलीप कुमार – सुपौल के ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षक
डॉ. प्रमोद कुमार – सैनिक स्कूल नालंदा के शिक्षक
इन तीनों शिक्षकों को 5 सितंबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र, 50 हजार रुपये नकद और एक सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें