वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राज्य मिसिसिपी में शनिवार को एक स्कूल के होमकमिंग फुटबॉल मैच के बाद जश्न के दौरान हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम दो लोगों ने लगभग 200 से 300 लोगों की भीड़ पर गोली चलाई, जो खेल के कई घंटे बाद एक आउटडोर ट्रेल पर इकट्ठा हुए थे।
आपस में झगड़े का बाद हुई गोलीबारीः
होल्म्स काउंटी के शेरिफ विली मार्च ने बताया कि गोलीबारी से पहले जश्न में शामिल कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन झगड़े की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। शेरिफ ने कहा कि जश्न के दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
मरने वालों में दो की उम्र 19 साल थी, जबकि तीसरे की उम्र 25 साल थी। घायल लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पतालों ले जाया गया। शेरिफ मार्च के मुताबिक, पुलिस मौके से गोलियों के टुकड़े जुटा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।
इसे भी पढ़ें
अमेरिका के राज्य ओहायो में भारतीय छात्र की मौत: भारतीय महावाणिज्य दूतावास