बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की घटना ने पूरे देश को चौंका दिया है।
इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु सेंट्रल डिवीजन के डीसीपी ने कहा कि एफएसएल रिपोर्ट, मौके से मिले सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन के समर्थकों ने कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे।
तब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आरोपों की सत्यता की जांच के लिए सरकारी फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला को जांच का आदेश दिया था। एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक एक आरोपी मुनावर बेंगलुरु के आरटी नगर का रहने वाला है। दूसरा हावेरी जिले के ब्यादगी का रहने वाला मोहम्मद शफी है, जबकि तीसरा आरोपी इल्ताज दिल्ली का रहने वाला है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताते चलें कि नासिर हुसैन ने पिछले हफ्ते हुए राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। इस मौके पर विधानसभा में जश्न के दौरान नासिर हुसैन के समर्थकों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगा।
इससे राजनीति में बड़ा तूफान आ गया। मामले में विधानसभा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी।
मालूम हो कि फोरेंसिक लैब के विशेषज्ञों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि विधानसभा में कथित पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी के वीडियो असली हैं।
जो वीडियो मीडिया में वायरल किए गए और घटनास्थल पर मौजूद लोगों की ओर से शूट किए गए, उन्हें लैब में भेजा गया।
सूत्रों ने कहा कि वैज्ञानिक परीक्षण करने वाले विशेषज्ञों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि वीडियो असली हैं।
इसे भी पढ़ें
मोदी बोले- परिवारवादियों ने देश को बर्बाद किया, उन्होंने जमीन-आसमान बेचकर कोठियां बनवाईं