Roads closed:
शिमला, एजेंसियां। हिमाचल प्रदेश में जारी मूसलधार बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार, 18 अगस्त 2025 तक तीन राष्ट्रीय हाईवे सहित 400 से अधिक सड़कें बंद हैं। राज्य में 263 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 332 लोग घायल हुए हैं और 37 अभी भी लापता हैं। किन्नौर में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 धंस गया है, जबकि तत्तापानी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण सड़क सतलुज नदी में समा गई है, जिससे शिमला-करसोग मार्ग भी बंद हो गया है।
भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
राज्य में मौसम विभाग ने 21 अगस्त को छोड़कर अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 2,814 घरों और दुकानों को नुकसान हुआ है, और 2,201 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 1,626 पालतु पशुओं की भी जान गई है। प्रशासन ने शिमला-करसोग के बीच एचआरटीसी ट्रांस-शिपमेंट सेवा शुरू की है ताकि यात्रियों को परिवहन सुविधा मिल सके। पांवटा उपमंडल में भारी बारिश के कारण सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है, लेकिन कुछ शिक्षक अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचे।
इसे भी पढ़ें
Heavy rain in Jharkhand: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी