रांची : गुरु नानक सेवक जत्था की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन माउंट मोटर गली,रातू रोड स्थित सोना फिटनेस जोन में हेल्थ प्वाइंट ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में सुबह 11:00 से शाम 4:00 तक चले इस शिविर में तीन महिलाओं समेत कुल 26 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
शिविर की शुरुआत जिम संचालक संजय मिढ़ा,युग मिढ़ा,संगीता मिढ़ा और पलक मिढ़ा के रक्तदान से हुई।
सभी डोनर्स को नरेश पपनेजा तथा सूरज झंडई ने ब्लड डोनर्स प्रोत्साहन सर्टिफिकेट और सोना फिटनेस जोन की तरफ से मोमेंटो प्रदान किया।
शिविर के संचालन में हेल्थ प्वाइंट ब्लड बैंक के डॉ प्रवीण,डॉ रश्मि, विवेक गौरव,विनीत मिश्रा,प्रवीण,श्वेता कुमारी,उर्मिला कुमारी की भागीदारी रही।
इसे भी पढ़ें
टॉरेंट के मेहता परिवार ने यूएनएम फाउंडेशन को 5,000 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की