26/11 Mumbai Attack:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत सरकार ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े मामलों में एक बड़ा कदम उठाते हुए अनुभवी अधिवक्ता नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के मुकदमे RC-04/2009/NIA/DLI और उससे संबंधित अन्य मामलों की प्रभावी पैरवी के लिए की गई है।
26/11 Mumbai Attack: नरेंद्र मान की नियुक्ति: एक नजर
भारत सरकार ने यह नियुक्ति भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 18(8) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 की धारा 15(1) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए की है। गजट नोटिफिकेशन के अनुसार, नरेंद्र मान 10 अप्रैल 2025 से आगामी तीन वर्षों तक इस पद पर कार्य करेंगे या जब तक मुकदमे का ट्रायल पूरा नहीं हो जाता, तब तक उनकी भूमिका जारी रहेगी।
26/11 Mumbai Attack: एनआईए अदालतों में पेश होंगे नरेंद्र मान
नरेंद्र मान दिल्ली स्थित एनआईए की विशेष अदालतों और अपीलीय अदालतों में एनआइए की ओर से पैरवी करेंगे। इस नियुक्ति को तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद न्यायिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें