लोडर की पोस्ट के लिए होना था इंटरव्यू
मुंबई, एजेंसियां। मुंबई में एयरपोर्ट लोडर की 2,216 वैकेंसी पर 25 हजार से ज्यादा कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए पहुंच गए। इससे मुंबई एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
एयर इंडिया के कर्मचारियों को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
फोटो और वीडियो हो रहे वायरल
नौकरी के लिए पहुंचे कैंडिडेट्स की कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें युवाओं की भारी भीड़ दिख रही है। फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवेदकों को बिना भोजन और पानी के घंटों इंतजार करना पड़ा। ऐसे में कई की तबीयत खराब होने लगी।
400 km दूर से इंटरव्यू के लिए पहुंचा
बुलढाणा जिले के प्रथमेश्वर ने बताया- मैं लोडर जॉब के लिए इंटरव्यू देने के 400 km दूर से सफर करके यहां पहुंचा। मैं अप्रेंटिस पोस्ट के लिए अप्लाई करने आया हूं। इसके लिए 22,50 रुपए सैलरी है।
राजस्थान के अलवर से मुंबई आए एक अन्य कैंडिडेट ने बताया कि उसके पास M.Com की डिग्री है। उन्होंने कहा, ‘मैं गवर्नमेंट जॉब की तैयारी भी कर रहा हूं, किसी ने मुझे बताया कि यहां सैलरी अच्छी है तो मैं इंटरव्यू देने आया हूं।’
एयरपोर्ट लोडर को मिलती है 20-25 हजार सैलरी
एयरपोर्ट में लोडर के पद पर भर्ती होने वाले कर्मचारियों प्लेन में सामान चढ़ाने, उतारने के साथ ही बैगेज बेल्ट और रैंप ट्रैक्टर चलाने का काम करते हैं। एक प्लेन में सामान, कार्गो और फूड सप्लाई के लिए कम से कम 5 लोडरों की जरूरत होती है।
एयरपोर्ट लोडर को 20 से 25 हजार प्रतिमाह की सैलरी मिलती है। हालांकि, ज्यादातर लोडर ओवरटाइम काम करके 30 हजार से अधिक पैसा कमा लेते हैं।
लोडर की जॉब के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन बेसिक होती है जबकि कैंडिडेट फिजिकली स्ट्रॉन्ग होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें