साहिबगंज,एजेंसियां: साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालबथानी के हाजी टोला में सोमवार की दोपहर अचानक लगी आग से 25 घर जलकर राख हो गये।
घटना के दौरान घर में सो रही एक दो वर्षीय बच्ची की झुलस कर मौत हो गयी, वहीं एक महिला घायल हो गयी है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा कि किसी एक घर से चूल्हे से निकली चिंगारी से घर जलने लगा। इसके बाद देखते-ही-देखते आग ने तकरीबन दो दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
सभी घर धू-धू कर जलने लगे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा था।
लोगों ने लगातार बोरिंग नल की मदद से आग बुझाने का प्रयास कर रहने लगे। हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी व अग्निशमन विभाग को दी।
दमकल की गाड़ी को देर पहुंचने से लोगों में काफी गुस्सा था। दमकलकर्मी जल्दी से आग बुझाने में जुट गये। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इसे भी पढ़ें
एमपी के सीएम मोहन यादव बोले-लोगों की मांग पर चतरा को मिला स्थानीय प्रत्याशी