चाईबासा। चाईबासा पुलिस ने 2100 किलो अवैध अफीम डोडा बरामद किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि टेबो थाना क्षेत्र के परैया गांव में चाकी नदी के किनारे अवैध डोडा छिपाकर रखा गया है।
एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने नदी के किनारे चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान 83 प्लास्टिक के बोरों में ककुल 21 किलो डोडा बरामद हुआ।
इसकी कीमत करीब 3 करोड़ 15 लाख रुपये है।
इसे भी पढ़ें
Google Doodle में आज T20 Cricket World Cup के रंग, देखें और जानें खास बातें