नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को सीएजी रपोर्ट पेश होने के बाद विपक्षी पार्टी आप ने जमकर हंगामा किया। सदन में विपक्षी पार्टी AAP ने CM हाउस में भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरों के मुद्दे पर भी हंगामा किया।
LG वीके सक्सेना जब भाषण दे रहे थे, तब आप विधायकों ने मोदी-मोदी की नारेबाजी की। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 21 AAP विधायकों को 3 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया।
सदन से बाहर आने के बाद आतिशी ने कहा कि CM हाउस से भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरें क्यों हटाई गईं। क्या PM मोदी बाबा साहेब अंबेडकर से भी बड़े हैं। उन्होंने कहा कि AAP सरकार के समय हर सरकारी दफ्तर में भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो लगाई गई थी।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया