Wednesday, October 22, 2025

2025 की बॉलीवुड मूवी क्लैश [2025 bollywood movie clash]

- Advertisement -

साल 2025 की शुरुआत एंटरटेनमेंट की धमाकेदार बारिश के साथ हुई। सिनेमा प्रेमियों के लिए यह साल बेहद अच्छा होने वाला है, क्यूंकि कई बड़े स्टार्स की फिल्में हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने वाली है। खास बात यह है कि इन फिल्मों के रिलीज़ डेट में कुछ क्लैश भी हो रहे हैं, जिससे एक ही दिन में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में उतरेंगी। ऐसे में दर्शकों को बहुत सारे विकल्प मिलेंगे और सिनेमाघरों में शानदार माहौल देखने को मिलेगा।

2025 में होने वाली फिल्मों के क्लैश से यह साफ है कि बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। दर्शकों के पास एक साथ कई फिल्में देखने का मौका होगा, और यह तय करना कि कौन सी फिल्म देखी जाए, एक कठिन चुनौती बन जाएगी। यह साल निश्चित रूप से सिनेमा इंडस्ट्री के लिए बहुत रोमांचक साबित होने वाला है।तो चलिए, जानते हैं कौन सी फिल्मों के बीच हो रही दिलचस्प क्लैश में

कंगना रनौत और अमन देवगन की फिल्म का क्लैश

17 जनवरी 2025 को दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं—कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन की फिल्म “आजाद”। दोनों ही फिल्में अपने आप में खास हैं। “इमरजेंसी” फिल्म देश की 1975 में लगी आपातकालीन स्थिति पर आधारित है।

इसमें कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, जो इस फिल्म का प्रमुख आकर्षण है। “इमरजेंसी” की रिलीज कई बार टाली जा चुकी थी, लेकिन अब यह फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में आ रही है।

वहीं, “आजाद” फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह क्लैश दर्शकों के लिए खास अनुभव होगा, क्योंकि दोनों ही फिल्में काफी दिलचस्प हैं और बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

सोनू सूद और राम चरण की फिल्म का क्लैश

साल 2025 में एक और दिलचस्प क्लैश होने जा रहा है। 10 जनवरी 2025 को राम चरण की फिल्म “गेम चेंजर” और सोनू सूद की फिल्म “फतेह” दोनों एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। “गेम चेंजर” फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसमें राम चरण के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।

इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है, जो साउथ सिनेमा के एक मशहूर निर्देशक हैं। वहीं, सोनू सूद की फिल्म “फतेह” एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा, सोनू सूद ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है, जो उनके फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर यह दो फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं, और दोनों ही फिल्में साउथ और बॉलीवुड के दर्शकों को आकर्षित करने की क्षमता रखती हैं।

2 अक्टूबर 2025 (गांधी जयंती) पर कांतारा चैप्टर 1 और है जवानी तो इश्क होना है का क्लैश
साल 2025 के गांधी जयंती पर दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। पहली फिल्म है “कांतारा चैप्टर 1”, जो साउथ सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित की गई है।

“कांतारा” की पहली फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी, और अब इसका प्रीक्वल “कांतारा चैप्टर 1” रिलीज होने जा रहा है। दूसरी फिल्म है वरुण धवन की “है जवानी तो इश्क होना है”। यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें वरुण धवन के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं, लेकिन यह तय है कि दर्शकों को इनमें से किसी एक को चुनने में कठिनाई होगी। सिनेमाघरों में इन दोनों फिल्मों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।

रीजनल सिनेमा: तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों का धमाका

साल 2025 में रीजनल सिनेमा की भी अपनी महत्वपूर्ण जगह है। तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में भी कई बड़ी और रोमांचक फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इन फिल्मों के रिलीज डेट्स भी एक-दूसरे से टकरा रहे हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस पर और भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

तेलुगु फिल्में

संक्रान्तिकी वस्थुन्नम (14 जनवरी, 2025)
मजाका (15 जनवरी, 2025)

तमिल फिल्में

नेसिप्पया (14 जनवरी, 2025)
कधलिक्का निरामिल्लई (14 जनवरी, 2025)
थरुनम (15 जनवरी, 2025)
टेन ऑर्स (15 जनवरी, 2025)
राजा रोजा (17 जनवरी, 2025)

मलयालम फिल्में

नारायणते मूनानमक्कल (16 जनवरी, 2025)
प्रवीणकोड्डू शाप्पु (16 जनवरी, 2025)

कन्नड़ फिल्में

कन्ना मुच्चे काडे गोडे (17 जनवरी, 2025)

इन फिल्में के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ उमड़ने वाली है। दर्शकों को एक साथ कई फिल्मों का आनंद मिलेगा और वे इन फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

बजट में एंटरटेनमेंट टैक्स न घटने से बॉलीवुड निराश

WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Important Events: 14 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं [Important events of July 14]

Important Events: 1223 – फिलिप द्वितीय की मृत्यु के...

Chitrakoot Donkey Fair: फिल्मी नामों वाले गधे बने चर्चा का विषय, कीमत 5 हजार से 3 लाख तक

Chitrakoot Donkey Fair: लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में दीपदान अमावस्या मेला के साथ ही ऐतिहासिक गधा मेला भी चल रहा है, जो औरंगजेब...

Bihar Elections: बिहार चुनावः कांग्रेस-राजद का विवाद सुलझाने पहुंचे गहलोत, कहा- 5-10 सीटों पर मतभेद बड़ी बात नहीं, सुलझा...

Bihar Elections: पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 'इंडी' गठबंधन में सीट बंटवारे का पेंच अभी तक फंसा हुआ है। इसके कारण महागठबंधन...

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: बिल गेट्स करेंगे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में एंट्री,...

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: नई दिल्ली, एजेंसियां। टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ अपने दूसरे सीजन में दर्शकों...

Air India flight: एअर इंडिया की फ्लाइट AI191 में तकनीकी खराबी, मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Air India flight: मुंबई, एजेंसियां। एअर इंडिया की मुंबई से नेवार्क जा रही फ्लाइट AI191 को टेकऑफ के कुछ ही देर बाद तकनीकी दिक्कत...

Chhath festival: हजारीबाग में छठ महापर्व से पहले तालाबों की सफाई अभियान शुरू, DC और SP ने लिया जायजा

Chhath festival: हजारीबाग। छठ महापर्व की तैयारियों के तहत हजारीबाग जिला प्रशासन ने बुधवार को इंद्रपुरी चौक स्थित छठ तालाब परिसर में व्यापक सफाई...

Heavy rains: तमिलनाडु में भारी बारिश, 5 जिलों में स्कूल बंद, चेन्नई के मरीना बीच पर तूफान का खतरा...

Heavy rains: चेन्नई, एजेंसियां। देश के दक्षिण राज्यों में उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण बीते 2 दिन से तेज बारिश हो रही है। तमिलनाडु में...

Stock Market: दिवाली मंथ में सेंसेक्स 4100 अंक उछला, विदेशी निवेशकों की वापसी से बाजार में तेजी

Stock Market: नई दिल्ली, एजेंसियां। अक्टूबर महीने में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बीते महीने सेंसेक्स 4,159 अंक यानी लगभग 5%...

Asia Cup Trophy Controversy: BCCI ने ट्रॉफी के लिए नकवी को ई-मेल भेजा, ACC चीफ का जवाब-ऑफिस आकर ट्रॉफी...

Asia Cup Trophy Controversy: दुबई, एजेंसियां। BCCI ने एशिया कप ट्रॉफी जल्द से जल्द भारत को सौंपने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ...
spot_img

Related Articles

Popular Categories