कानपुर, एजेंसियां। रात के करीब ढाई बजे वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के गोविंदपुर के आगे पटरी से उतर गई।
रेलवे के मुताबिक ट्रेन के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया।
राहत व बचाव के लिए रेलवे पुलिस और फायर विभाग मौके पर पहुंचे। अच्छी बात ये है कि किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है, लेकिन घटना के कारण यात्रियों में डर का माहौल देखा गया है।
वहीं रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है। घटनास्थल पर चाय, पानी की व्यवस्था भी की गई है। वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल और नियंत्रण कार्यालय में मौजूद है।
दुर्घटना राहत गाड़ी भी पहुंच चुकी है। घटना के बाद DRM, ADRM, कमर्शियल हेड, टेक्निकल हेड, मेडिकल टीम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल राहत कार्य जारी है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान से पता चला कि 17 अगस्त के सुबह 02:35 बजे साबरमती एक्सप्रेस का इंजन कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गई।
तीव्र प्रहार के निशान भी देखे गए हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों तथा कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है।
रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर, डिब्बों को वापस पटरी पर लाने के प्रयास में है। रेलवे विशेषज्ञों के टीम द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें