श्रीनगर, एजेंसियां। कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। जबकि तीन सैन्यकर्मी और एक पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाईः
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस के संयुक्त बल ने आज तड़के आदिगाम देवसर इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
सर्च आपरेशन के दौरान आतंकियों ने किया हमलाः
इसी दौरान वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया।
दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए दोनों आतंकियों के शव और 2 AK-47 रायफल बरामद किए गए हैं।
वहीं 3 सैन्यकर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
इसे भी पढ़ें