नौशेरा सेक्टर में देर रात एनकाउंटर, 2 एके-47, पिस्टल और गोला-बारूद बरामद
श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया।
टेररिस्ट रविवार की देर रात सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। आतंकवादियों से 2 एके-47, एक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
सर्च आपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सर्चिंग कर रहे जवानों को LoC पर हलचल दिखाई दी। आतंकवादियों का एक ग्रुप LoC पार करने की कोशिश कर रहा था।
इसी दौरान जवानों से उनका एनकाउंटर हुआ। इस एनकाउंटर के तुरंत बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अभी जारी है।
इसे भी पढ़ें