2 Shravani Mela special trains :
रांची। 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये सावन भर चलेंगी। शुरुआत 9 या 10 जुलाई से रांची रेलवे स्टेशन से होगी। ये ट्रेनें रांची से भागलपुर वाया सुल्तानगंज चलेंगी। रांची रेलमंडल की सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने बताया कि डिवीजन ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रस्ताव को स्वीकार किया है।
यह ट्रेन रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, कतरास, धनबाद, जसीडीह होते हुए भागलपुर तक जाएगी। वहीं, दूसरा प्रपोजल दिशा समिति, लायंस क्लब की शिफाली गुप्ता का स्वीकार किया गया है। यह ट्रेन रांची, मूरी, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा, गया, क्यूल, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक जाएगी। इन ट्रेनों की शुरुआत 9-10 जुलाई से होगी।
2 Shravani Mela special trains :ट्रेनों में बढ़ी वेटिंगः

धनबाद से सुल्तानगंज की दो और भागलपुर की एक ट्रेन में सभी श्रेणियों में वेटिंग लग चुकी है। सीधे बाबाधाम जाने के लिए जसीडीह तक की 4 ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध हैं, पर रांची-गोड्डा व मौर्य एक्सप्रेस में वेटिंग हो चुकी है।
2 Shravani Mela special trains :धनबाद से सुल्तानगंज
18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) : 2 अगस्त तक सभी श्रेणियों में वेटिंग
18185 टाटा गोड्डा एक्सप्रेस (सोमवार) : 28 जुलाई तक सभी श्रेणियों में वेटिंग
13403 वनांचल एक्सप्रेस (भागलपुर तक) (प्रतिदिन) : 13 जुलाई तक सभी श्रेणियों में वेटिंग
इसे भी पढ़ें
देवघर में श्रावणी मेला 2025 को लेकर प्रशासन मुस्तैद, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा